bjp-state-president-dilip-ghosh-reached-siliguri-on-a-three-day-visit-to-north-bengal
bjp-state-president-dilip-ghosh-reached-siliguri-on-a-three-day-visit-to-north-bengal

तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष

सिलीगुड़ी, 26 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शनिवार को तीन दिवसीय म उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे। ट्रैन से एनजेपी स्टेशन उतरे दिलीप घोष का भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। एनजेपी स्टेशन से बाहर आते वक्त पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर वह उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान वह पांच जिलों में सांगठनिक बैठकें करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में कुछ लोगों के वापस चले जाने से थोड़ा भार कम हुआ है। अब कोई भी भाजपा से तृणमूल में जाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में वैक्सीन के नाम पर दुर्नीति हो रही है। ताज़ा मामला उन्हें सिलीगुड़ी नगर निगम से मिली है जहां साढ़े तीन सौ रूपये लेकर वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर बंगाल सरकार ऐसा क्यों कर रही है जब केंद्र सरकार फ्री में वैक्सीन दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य विभाजन के पक्ष में नहीं है। हालाकिं जनता की मांगों को भी नकारा नहीं जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in