श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के दिन श्रीरामपुर भाजपा आयोजित करेगी कई कार्यक्रम
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के दिन श्रीरामपुर भाजपा आयोजित करेगी कई कार्यक्रम

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के दिन श्रीरामपुर भाजपा आयोजित करेगी कई कार्यक्रम

श्रीरामपुर(हुगली), 30 जुलाई (हि. स.)। राज्य सरकार की ओर से आगामी पांच अगस्त को पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। उसी दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास भी होना है। हिंदुओं के लिए यह पावन पर्व का अवसर होगा। लेकिन राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन ने हिंदुओं की खुशी पर पानी फेर दिया है। श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के कार्यकर्ता पांच अगस्त अर्थात श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर अपने घरों से बाहर निकलेंगे और कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगे। इस बारे में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष श्यामल बोस ने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं। धर्म विशेष के त्यौहार पर उन्होंने लॉक डाउन हटा दिया है। लेकिन पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है। उस दिन ममता बनर्जी ने राज्य में लॉक डाउन जारी करने का फैसला किया है। राज्य का हिंदू इसे स्वीकार नहीं करेगा। मंदिरों में भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। वहीं श्रीरामपुर सांगठनिक जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर उन्हें खुशियां मनाने से कोई नहीं रोक सकता। धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और वे किसी फतवे को नहीं मानेंगी। वहीं श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा कमेटी के सदस्य मनोज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सीएए नहीं माना, एनआरसी नहीं माना, तो हम भी पांच अगस्त को ममता बनर्जी के लॉक डाउन को नहीं मानेंगे। बहरहाल, श्रीरामपुर भाजपा के इस रवैए को देखते हुए आगामी पांच अगस्त को प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव तय माना जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in