कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा छिपा रही है बंगाल सरकार : दिलीप घोष
कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा छिपा रही है बंगाल सरकार : दिलीप घोष

कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा छिपा रही है बंगाल सरकार : दिलीप घोष

कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि राज्य सरकार अभी भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा छिपा रही है। दिलीप घोष ने शुक्रवार को खड़गपुर के अर्जुनपुर में एक प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर (एकांतवास केंद्र) का दौरा किया। यहां मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पश्चिम बंगाल में संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसे लेकर भाजपा चिंता में पड़ी हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार लोगों को सटीक जानकारी देने के बजाय मरीजों की संख्या छिपा रही है और अतिरिक्त संख्या में मरे लोगों के शवों को जलाकर ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही है। एक दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 13 लाशों को बर्बर तरीके से डंडे से घसीटते हुए गाड़ी में डाला जा रहा था। इसका जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अमानवीय तरीके से कोरोना से मरने वालों के लोगों के शव को फेंक रही है। उन्होंने कहा कि वह लगातार मेदिनीपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में आना चाहते थे, लेकिन लॉक डाउन की वजह से उन्हें बार-बार राज्य सरकार की ओर से बाधाओं का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in