autorickshaw-loses-control-collides-with-vehicle-injures-three-including-driver
autorickshaw-loses-control-collides-with-vehicle-injures-three-including-driver

ऑटोरिक्शा ने नियंत्रण खोकर वाहन को मारी टक्कर, चालक समेत तीन घायल

बागडोगरा (दार्जिलिंग), 09 फरवरी (हि. स.)। मंगलवार सुबह ऑटोरिक्शा ने नियंत्रण खोकर एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में ऑटोरिक्शा चालक समेत तीन यात्री घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 10:50 बजे बागडोगरा बिहार मोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो यात्री आज सुबह ऑटोरिक्शा में सवार होकर बागडोगरा हवाई अड्डे जा रहे थे। उस समय यह दुर्घटना घटी। घटना में ऑटोरिक्शा का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय लोगों ने घायलों को बागडोगरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस ऑटोरिक्शा को जब्त कर थाने ले गयी है। घटना किस वजह से हुुुुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.