तस्करी मामले में गिरफ्तार TMC नेता से जेल में CBI  ने की पूछताछ, मिली 300 से अधिक बेनामी खातों की जानकारी

गुरुवार को सीबीआई अधिकारियों का एक दल आसनसोल सेंट्रल जेल में पहुंचा, जहां उनसे करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब हुए हैं।
तस्करी मामले में गिरफ्तार TMC  नेता से जेल में CBI  ने की पूछताछ
तस्करी मामले में गिरफ्तार TMC  नेता से जेल में CBI  ने की पूछताछ

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल से एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पूछताछ की है। गुरुवार को सीबीआई अधिकारियों का एक दल आसनसोल सेंट्रल जेल में पहुंचा, जहां उनसे करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब हुए हैं। बीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित सहकारी बैंक में तीन सौ से अधिक बेनामी खातों के बारे में जानकारी मिली है। इसी सिलसिले में अनुब्रत से पूछताछ की गई है।

जरूरत पड़ने पर सीबीआई दोबारा करेगी पूछताछ

सूत्रों ने बताया है कि जितने भी बेनामी खाते मिले हैं वे अनुब्रत मंडल के अपने लोगों के नाम पर हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी का ऐसे व्यक्ति के साथ खाता रहा है जो पहले ही मर चुका है। इसी सिलसिले में कई सवालों के जवाब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने अनुब्रत से लिया है। उसका बयान भी रिकॉर्ड किया गया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि जांच अधिकारी जरूरत पड़ने पर फिर आसनसोल सेंट्रल जेल में जाकर अनुब्रत मंडल से दोबारा पूछताछ कर सकते हैं। दरअसल सिउड़ी के सहकारी बैंक में 300 से अधिक बेनामी खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। दावा है कि मवेशी और कोयला तस्करी से हासिल हुई आय को इन खातों के जरिए ब्लैक से व्हाइट किया गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in