आरामबाग में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा लॉकडाउन
आरामबाग में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा लॉकडाउन

आरामबाग में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा लॉकडाउन

आरामबाग, 17 जुलाई (हि. स.)। हुगली जिले के आरामबाग महकमे के एसडीओ कार्यालय में शुक्रवार दोपहर हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि आरामबाग नगरपालिका के कुल 19 वार्डों में 20 जुलाई शाम सात बजे से लेकर 27 जुलाई शाम छह बजे तक लॉक डाउन जारी रहेगा। इस दौरान आरामबाग नगरपालिका इलाके में दुकानें, बाजार और प्रतिष्ठान सभी बंद रहेंगे। साथ ही ऑटो, टोटो, लोकल बसें भी नगरपालिका इलाके में नहीं चलेंगी। हालांकि चिकित्सा से जुड़े प्रतिष्ठान अर्थात् दवा की दुकानें, नर्सिंग होम आदि लॉक डाउन के दायरे से बाहर रहेंगे। दूध की दुकानें भी खुली रहेंगी। लंबी दूरी की बसों को लॉक डाउन से बाहर रखा गया है। आरामबाग शहर से होकर लंबी दूरी की बसों का आवागमन हो सकेगा। कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में ही अपने घर से बाहर निकल पाएगा। सूत्रों के अनुसार आरामबाग में जिस प्रकार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे आरामबाग शहर में रहने वाला आम नागरिक आतंकित है एवं नागरिकों की मांग पर आरामबाग नगरपालिका और एसडीओ ने इलाके में पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला किया गया है। शुक्रवार दोपहर हुई बैठक में आरामबाग महकमे के एसडीओ नितेंद्र सिंह, आरामबाग नगरपालिका के प्रशासक स्वपन नंदी सहित आरामबाग थाने के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय /सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in