adhir-blames-isf-for-the-crushing-defeat-in-the-elections-accepts-mamta-as-modi39s-option
adhir-blames-isf-for-the-crushing-defeat-in-the-elections-accepts-mamta-as-modi39s-option

चुनाव में करारी शिकस्त के लिए अधीर ने आईएसएफ को ठहराया दोषी, ममता को स्वीकारा मोदी का विकल्प

कोलकाता, 19 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल चुनाव में करारी शिकस्त के बाद शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पहली बार पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक की है। विधान भवन में आयोजित इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब चौधरी ने माकपा कांग्रेस गठबंधन में आईएसएफ की एंट्री को हार के लिए दोषी ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि चुनाव के समय लोगों ने मोदी के मुकाबले ममता को विकल्प के तौर पर चुना है। आईएसएफ को गठबंधन में शामिल करने को लेकर कांग्रेस में शुरू से ही मतभेद रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का आईएसएफ के साथ कोई गठबंधन नहीं था। कांग्रेस ने केवल वाम मोर्चे के साथ गठबंधन किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि आईएसएफ के शामिल होने से वाम-कांग्रेस गठबंधन ने विश्वसनीयता खो दी। नतीजतन, न केवल आईएसएफ, बल्कि गठबंधन के सहयोगी वामपंथियों को भी एक भी सीट नहीं मिली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि गठबंधन वाम मोर्चे के साथ था' मेरे साथ हर बैठक में माकपा नेता मौजूद थे। आईएसएफ ने बीच में घुसपैठ कर गठबंधन की स्पष्ट छवि बिगाड़ी। आईएसएफ के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है। हमें लेफ्ट से 92 सीटें मिलीं। आईएसएफ ने मुर्शिदाबाद में हमारे खिलाफ छह उम्मीदवार उतारे हैं। आईएसएफ नेता ने वहां जाकर प्रचार किया। गठबंधन होता तो आईएसएफ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा क्यों करता? मैंने उस दिन कहा था, मैं अब भी कहता हूं कि माकपा का हमारे साथ गठबंधन था। इतना ही नहीं, अधीर ने इस दिन व्यावहारिक रूप से स्वीकार किया है कि लोगों ने ममता बनर्जी को मोदी के विकल्प के चेहरे के रूप में चुना है। प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोगों का मानना है कि मोदी को केवल दीदी ही रोक सकती है। अल्पसंख्यक भी सोचते हैं कि ममता बनर्जी को वोट देने से भाजपा रुक जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in