abhishek-banerjee-said-in-krishnanagar-of-nadia---39you-have-to-answer-the-bullet-with-the-ballot39
abhishek-banerjee-said-in-krishnanagar-of-nadia---39you-have-to-answer-the-bullet-with-the-ballot39

नदिया के कृष्णानगर में बोले अभिषेक बनर्जी - 'बैलेट से देना होगा बुलेट का जवाब'

कोलकाता, 15 अप्रैल (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज चुनाव प्रचार के लिए नदिया के कृष्णानगर पहुंचे। उन्होंने यहां रोड शो करने के बाद एक जनसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की। गुरुवार को कृष्णानगर उत्तर क्षेत्र से तृणमूल की उमीदवार कौशानी मुखर्जी के लिए वोट मांगने पहुंचे अभिषेक बनर्जी ने सीतलकुची की घटना के संबंध में कहा कि यहां पांच बंगालियों को मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने बाहर से आए नेताओं के सामने सर झुकाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात जवानों का कहना है कि आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई गयी, लेकिन अगर वहां का एक वीडियो को देखा जाये तो पता चलेगा की जिन लोगों की मौत हुई उनके हाथों में हथियार नहीं थे। अभिषेक बनर्जी ने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बुलेट का जवाब बैलेट से देना होगा। बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग बाहरी गुंडों के नहीं बंगाल की बेटी ममता बनर्जी के साथ हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा कि भाजपा केवल सुनती है, झूठे वादे करती है, मगर कोई काम नहीं करती। लेकिन ममता बनर्जी ने जो कहा वो किया भी। आज ममता बनर्जी ने कन्याश्री, रूपश्री जैसी परियोजनाओं से कइयों के जीवन को संवर दिया लेकिन मोदी ने आज तक लोगों के खातों में 15 लाख जमा नहीं कराये। बिना नाम लिए अभिषेक बनर्जी ने कृष्णानगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार मुकुल रॉय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसने लोगों का पैसा गबन किया, लोगों को लूटा, भाजपा ने उसे जनता के प्रतिनिधित्व के लिए चुना। अभिषेक ने कहा कि उनके (मुकुल रॉय) काले कारनामे को भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दिया। वो असल में मीरजाफर हैं, जिसने लोगों का पैसा लूटने के बाद खुद को बचने के लिए भाजपा का दमन थम लिया। अभिषेक ने कहा कि मुकुल रॉय इलाके में चुनाव प्रचार तक नहीं कर रहे है क्यूंकि उन्होंने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है। अभिषेक ने दावा करते हुए कहा कि 250 सीटें जीतकर तृणमूल तीसरी बार सरकार गठन करने जा रही है। बढ़ते कोरोना और वैक्सीन की कमी को लेकर अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत में 130 करोड़ जनता है, मगर उन्हें वैक्सीन से वंचित रखा जा रहा है। अभिषेक ने कहा कि भारत के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं मगर मोदी हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए वैक्सीन को विदेश में बेच रहे हैं। उन्हें भारत के लोगों से प्रेम नहीं है, उनका मकसद बस इतना है कि विदेश में लोग उनके नाम का ढोल पीटे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in