23 नवंबर से खुले रहे हैं राज्य भर के आईटीआई
23 नवंबर से खुले रहे हैं राज्य भर के आईटीआई

23 नवंबर से खुले रहे हैं राज्य भर के आईटीआई

कोलकाता, 20 नवम्बर (हि. स.)। कोरोना काल में सभी संस्थानों, ऑफिस, मॉल व अन्य प्रत्येक स्थान को खोलने के लिए कई स्वास्थ्य नियमों का पालन किया जा रहा है। अब राज्य भर के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) को कोविड प्रोटोकॉल के तहत 23 नवंबर से खोला जा रहा है। इस बाबत आईटीआई के निदेशक की तरफ से सभी आईटीआई के प्रधानों को एक निर्देशिका भेजी गयी है। महानगर में स्थित एक आईटीआई के निदेशक ने बताया कि आईटीआई में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान करना बहुत आवश्यक होता है। मार्च माह के तीसरे सप्ताह से जब लॉक डाउन कर दिया गया तब से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देना असंभव हो गया था। उन्होंने बताया कि हम विद्यार्थियों से अलग-अलग समूह (बैच) में आने की सलाह देंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन किया जा सकें। उल्लेखनीय है कि राज्य भर में 130 सरकारी व 240 निजी आईटीआई हैं। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त के बीच में होती है लेकिन इस वर्ष लॉक डाउन हो जाने के कारण परीक्षाएं नहीं ली जा सकी। द टेक्नीकल एडुकेशन विभाग टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षा अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में करवाना चाहती है। इस बारे में विभाग के एक अधिकारी का कहना है हमें सभी प्रायोगिक कक्षाएं दो माह के अंदर समाप्त कर लेना होगा ताकि परीक्षाएं ली जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in