सेवा नहीं मिलने से ग्राहकों ने डाकघर के सामने किया प्रदर्शन
बांकुड़ा, 03 अक्टूबर (हि. स.)। काफी समय तक परिसेवा से वंचित रहने की वजह से शनिवार को बांकुड़ा जिले के मेजिया सुब पोस्ट ऑफिस के बाहर ग्राहक जमकर विरोध प्रदशर्न किया हैं। आरोप है कि पोस्ट ऑफिस में कोई काम के लिए बोले जाने पर अधिकारी स्पष्ट भाषा में कह देते हैं कि अभी कोई काम नहीं होगा। साथ ही कह देते हैं कि आप बाद में आईये। पोस्टमास्टर प्रभारी से कारण पूछने पर वह जवाब देने से हिचकते है। कभी जवाब देने कहते हैं कि इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। आरोप है कि लंबे समय से इंटरनेट सेवाओं नही होने का बहाना बनाया जाता है। ग्राहकों और एजेंटों ने यह भी सवाल किया है कि अगर नेट कनेक्शन नहीं है तो इसे ठीक क्यों नहीं किया जा रहा है। डाकघर में कई सेवाओं से वंचित होने की वजह से लोग आशंकित हैं। इसलिए शनिवार सुबह बाध्य होकर लोगों ने डाकघर के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया हैं। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मेजिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन देकर प्रदर्शन हटवाया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in