सीआईएसएफ जवान के घर चोरी
सीआईएसएफ जवान के घर चोरी

सीआईएसएफ जवान के घर चोरी

आरामबाग, 12 जून (हि. स.)। हुगली जिले के आरामबाग थाना अंतर्गत तिरोल ग्राम पंचायत के सियाली इलाके में गुरुवार रात एक सीआईएसएफ जवान पर घर में चोरी की घटना घटने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक नेपाचंद्र सेन सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। गुरुवार की रात नेपाचंद्र की पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान चोर घर में घुसे और अलमारी का ताला खोलकर चार लाख रुपए नगद और 15 भरी सोना लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं की बेहोशी की दवा का छिड़काव करके चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण का सामान खरीदने के लिए उन्होंने गुरुवार को ही बैंक से चार लाख रुपए निकाले थे। शुक्रवार को आरामबाग थाने की पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.