विस चुनाव : ममता ने पार्टी में किए बड़े बदलाव
कोलकाता, 23 जुलाई (हि. स.)। बंगाल फतह के लिए तेजी से बढ़ती जा रही भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल की मुखिया ममता बनर्जी ने पार्टी में बड़े बदलाव किया है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने गुरुवार को यह बदलाव किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार युवा और नये चेहरों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी की एक बैठक में ममता ने 21 सदस्यों की एक नयी प्रदेश समिति और सात सदस्यीय एक कोर समिति की घोषणा की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसके अलावा हावड़ा, कूचबिहार, पुरूलिया, नादिया, झाड़ग्राम और दक्षिण दिनाजपुर सहित कई जिलों में पार्टी अध्यक्षों को हटा दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार नये एवं युवा चेहरों को मौका दिया गया है। लक्ष्मी रतन शुक्ला, पार्था प्रतीम रॉय, गुरूपद टुडु और महुआ मोइत्रा को इन जिलों का प्रभार सौंपा गया है। पूर्व माओवादी नेता छत्रधर महतो को भी पार्टी में जगह दी गई है जिसे लेकर चौतरफा निन्दा भी हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in