जलपाईगुड़ी में कोरोना से वृद्धा की मौत
पश्चिम-बंगाल
जलपाईगुड़ी में कोरोना से वृद्धा की मौत
सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (हि. स.)। शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी के मेटली ब्लॉक की एक 64 वर्षीय वृद्धा की कोरोना में मौत हो गयी। सिलीगुड़ी के कावाखाली के एक निजी अस्पताल में उक्त वृद्धा की मौत हुुुई है। वृद्धा मेटली ब्लॉक में मटियली बातबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के छावाफेली भवाजोत इलाके की निवासी थी। पता चला है कि उक्त वृद्धा को 28 सितम्बर को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उन्हें सिलीगुड़ी के कावाखाली के एक निजी अस्पताल में स्थांतरित कर दिया गया। जिसके बाद शनिवार सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in