आरामबाग थाने के तीन सब-इंस्पेक्टर सहित छह कोरोना
पश्चिम-बंगाल
आरामबाग थाने के तीन सब-इंस्पेक्टर सहित छह कोरोना
आरामबाग, 26 जुलाई (हि. स.)। रविवार को हुगली जिले के आरामबाग थाने के तीन सब-इंस्पेक्टरों सहित कुल छह लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे थाने को सैनिटाइजर किया गया और थाने के कई अधिकारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया। दूसरी तरफ इतनी तेजी से आरामबाग महकमे में कोरोना फैलने के बावजूद आरामबाग के मायापुर में दूसरी तस्वीर देखने को मिली। मायापुर हॉट में आज हजारों लोगों का समागम हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है एक तरफ आरामबाग महकमा प्रशासन आरामबाग नगरपालिका इलाके में लॉक डाउन लगाता है, तो दूसरी तरफ मायापुर हाट में बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। ऐसे में इलाके में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in