हरिशंकर मोटर मार्ग पर द्वितीय फेज का कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
हरिशंकर मोटर मार्ग पर द्वितीय फेज का कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

हरिशंकर मोटर मार्ग पर द्वितीय फेज का कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

गोपेश्वर, 28 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले पोखरी-हरिशंकर सड़क मार्ग पर पिछले दस वर्षाें से द्वितीय चरण का कार्य शुरू न होने मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इससे ग्रामीणों में तीखा रोष है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग पर द्वितीय फेज का कार्य शुरू करने की मांग की है। हरिशंकर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चौधरी, प्रधान देवेन्द्र कुमार, खन्नी के पूर्व प्रधान रोशनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता भीमसिंह भंडारी का कहना है कि दस वर्ष पूर्व पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग पर प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। तब से लेकर अब तक इस मोटर मार्ग पर द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। मोटर मार्ग पर चलना जोखिम भरा है। दरअसल, पोखरी विकास खण्ड की पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग 10 किलोमीटर है। इस मोटर मार्ग से चौंडी, सिमलासू, मज्याड़ी, भनवाड़ी, राइका चौण्डी, सिराऊ, रौता, सेरा-मालकोटी के साथ ही अन्य गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। दस वर्ष पहले इस मोटर मार्ग का प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है लेकिन द्वितीय चरण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि मोटर मार्ग पर द्वितीय चरण के कार्य के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्रचार किया जा चुका है लेकिन विभाग इस ओर से लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने विभाग से द्वितीय चरण के कार्य आरंभ करने की की है। लोनिवि पोखरी के ईई राजकुमार ने बताया कि पोखरी-हरिशंकर सड़क के बनखुरी से हरिशंकर तक पांच किलोमीटर सड़क के द्वितीय चरण का आंगणन शासन की ओर से मांगा गया है परन्तु अभी तक धन राशि की स्वीकृति नहीं मिली है। धनराशि स्वीकृत होने पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in