हरिद्वार में जल्द स्थापित होगी आरटीपीसीआर लैबः डीएम
हरिद्वार में जल्द स्थापित होगी आरटीपीसीआर लैबः डीएम

हरिद्वार में जल्द स्थापित होगी आरटीपीसीआर लैबः डीएम

हरिद्वार, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने कहा है कि जनपद हरिद्वार में जल्द ही आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की सरकार से अनुमति मिलने की उम्मीद है। प्राइवेट हाॅस्पिटल विनय विशाल के लिए आरटीपीसीआर लैब की स्वीकृति मिल गई है। इसका लाभ जल्द ही जनपद को मिलेगा। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को मेला नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों को दी। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना की लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। जागरुकता कार्यक्रम एवं समय पर ट्रीटमेंट मिलने से रिकवरी रेट बढ़ा है। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों की लगातार माॅनिटरिंग भी की जा रही है। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। कुंभ के दृष्टिगत मैनपावर बढ़ाने की बात शासन से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ आयोजन के दृष्टिगत आश्रम, धर्मशालाओं, व्यापार संगठनों, विभिन्न अखाड़ों आदि के साथ वार्ता एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबको कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला हमारी चुनौती है। इसके लिए हम पूरी रणनीति बनाकर तैयारी कर रहे हैं। सीसीसी के रूप में 4000 बेड वर्तमान में उपलब्ध हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। खाली स्कूल आदि का अधिग्रहण भी आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके कोविड विनर के लिए वाकाथान प्रतियोगिता जानवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर 01332-265211, 01332-265212, 01332-265213, 01332-265214 जारी किए हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी नियमित अंतराल पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराते रहने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in