स्वामी तिलक महाराज की तीन पुस्तकों का विमोचन
स्वामी तिलक महाराज की तीन पुस्तकों का विमोचन

स्वामी तिलक महाराज की तीन पुस्तकों का विमोचन

ऋषिकेश, 22 दिसम्बर (हि.स.)। वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में मंगलवार को आयोजित समारोह में स्वामी शंकर तिलक महाराज की तीन किताबों 'जीवन पथ पर', 'आनंद तीर्थ' और 'स्फुरण' का विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. प्रकाशानंद महाराज (उदासीन अखाड़ा), साध्वी अनीता माताजी और तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने विमोचन करते हुए स्वामी शंकर तिलक महाराज को बधाई दी। स्वामी शंकर तिलक महाराज योगालय आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हैं। महामंडलेश्वर डॉ. प्रकाशानंद महाराज ने कहा कि स्वामी शंकर तिलक महाराज गुरु परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। यह पुस्तकें गुरु के प्रति श्रद्धा, प्रेम और समर्पण का प्रतीक हैं। इस अवसर पर स्वतंत्रता चैतन्य , पवित्रता चैतन्य, गौरी चैतन्य, चैतली चैतन्य. ऊमाया साध्वी, बुद्धा घोष, अभिषेक शर्मा, आरती चैतन्य, तारा शक्ति चैतन्य, दीपक भदानी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in