स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन प्रक्रिया 20 को गोपेश्वर में
स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन प्रक्रिया 20 को गोपेश्वर में

स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन प्रक्रिया 20 को गोपेश्वर में

गोपेश्वर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखण्ड शासन की ओर से संचालित महाराणा प्रताप स्पोट्स काॅलेज रायपुर व श्री हरि सिंह थापा स्पोट्स कॉलेज पिथौरागढ में शैक्षिक सत्र 2020-21 में बालकों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हाॅकी, बैडमिन्टन एवं जूडो खेलों में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए प्रारम्भिक चयन 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से स्पोट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भिक चयन में इच्छुक बालकों को चयन स्थल पर कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत फेस मास्क एवं अन्य बचाव के साधनों सहित उपस्थित होना होगा। प्रभारी जिला क्रिडाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि किसी भी एक खेल में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए इच्छुक बालकों की आयु एक जुलाई 2020 को 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बालकों कोे स्वस्थ शरीर एवं खेलों के प्रति अभिरूचि तथा उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। प्रारम्भिक चयन के अन्तर्गत शारीरिक परीक्षा में 60 मीटर दौड, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प, बाॅल थ्रो (400 ग्राम), 800 मीटर दौड़ एवं खेल विशेष की परीक्षा स्पोट्स काॅलेज की चयन समिति की ओर से ली जाएगी। इच्छुक अभिभावक अपने बालकों को प्रारम्भिक चयन में प्रतिभाग करने के लिए स्पोट्स स्टेडियम गोपेश्वर में जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थायी निवास प्रमाण पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in