सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर रहा कोरोना का असर
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर रहा कोरोना का असर

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर रहा कोरोना का असर

हरिद्वार, 14 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य तो अर्जित किया पर कोरोना का असर साफ दिखा। तेज ठंड और कोहरे के बीच लोग हर-हर गंगे का उदघोष करते रहे। जिला प्रशासन की नजर हरकी पैड़ी पर टिकी रही। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या पर 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिलाएं और बच्चों के गंगा स्नान के लिए हरिद्वार न आने की अपील की थी। सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस के साथ ही कुंभ मेले के लिए आया पुलिस बल भी तैनात रहा। स्नान पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया। हर वर्ष सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस बार वह नजारा नहीं दिखा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in