सभासदों से वार्ता के बाद तालाबंदी समाप्त
सभासदों से वार्ता के बाद तालाबंदी समाप्त

सभासदों से वार्ता के बाद तालाबंदी समाप्त

पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाने का भरोसा दिया नई टिहरी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। बोर्ड बैठक करवाने के साथ ही नगर की व्यवस्थायें सुधारने की मांग को लेकर नगर पालिका में सभासदों द्वारा की गई तालाबंदी पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गई। नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने सभासदों को जल्द ही पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने का भरोसा दिया। साथ ही नगर में होने वाले सभी कामों की जानकारी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। मंगलवार देर शाम को पालिका के कुछ सभासदों ने नगर में विकास कामों में सुधार लाने व बोर्ड बैठक बुलाने की मांग को लेकर पालिका में तालाबंदी कर दी थी। उसके बाद वे लगातार पालिका प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। बुधवार देर रात तक पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली के साथ हुई वार्ता के बाद जल्द ही बोर्ड बैठक आहूत करने व नगर के कामों की जानकारी मुहैया करवाने के आश्वासन के बाद पालिका में की गई तालाबंदी को समाप्त कर दिया गया है। वार्ता में सभासदों में पवन शाह, सतीश चमोली, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, साजिदा, निर्मला बिजल्वाण, विश्वजीत नेगी, मीना भट्ट शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in