श्रेष्ठ प्रतिभा राष्ट्र की धरोहरः कुंवर
श्रेष्ठ प्रतिभा राष्ट्र की धरोहरः कुंवर

श्रेष्ठ प्रतिभा राष्ट्र की धरोहरः कुंवर

हरिद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रोहिताश्व कुवंर ने कहा है कि प्रतिभा को किसी बंधन में नहीं बांधी जा सकता। समाज में सराहनीय कार्य करने तथा प्रशस्ति पाने वाले लोग राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं जिनका हम सबको सम्मान करना चाहिए। ये लोग ही आगे चलकर समाज का नेतृत्व करते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभावान नागरिक सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभावान सम्मानित नागरिकों को सम्मानित किया गया। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. शिवकुमार चौहान को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था, शैक्षिक आगाज-गुणों से गुणवत्ता तक द्वारा स्मार्ट टीचर-2020 चुनते हुये सम्मानित करने पर प्रतिभावान नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। महासभा ने शिक्षाविद् लोकेन्द्र पाल सिंह के पुत्र अवनीश प्रताप सिंह को आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रोन्नत होने पर तथा उत्तम सिंह चौहान के पुत्र को हाईकोर्ट, उत्तराखंड मे विधि विशेषज्ञ के रूप में कार्य आरम्भ करने पर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो. भारत भूषण ने सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेमसिंह राणा, योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, महेन्द्र सिंह नेगी, अजब सिंह चौहान, एडवोकेट उत्तम सिंह चैहान, मनवीर सिंह, मदनपाल सिंह, धीरेन्द्र नेगी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in