श्रीनिवास बी.वी. का हरिद्वार में स्वागत
श्रीनिवास बी.वी. का हरिद्वार में स्वागत

श्रीनिवास बी.वी. का हरिद्वार में स्वागत

हरिद्वार, 06 सितम्बर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. का रविवार को यहां जगह-जगह स्वागत किया गया। वह उत्तराखंड में 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत करने दिल्ली से देहरादून जाते वक्त हरिद्वार पहुंचे। वह उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार टेलीविजन सरकार है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से 12 करोड़ नौकरी छिन गईं। कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। बहादराबाद स्थित काली माता मंदिर तिराहे उन्हें रोकरकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन के नेतृत्व में फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। अमरदीप के साथ रावली महदूद वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, राजेश कुमार, तीरथपाल रवि, महर सिंह, अनिल, पंकज भास्कर, अश्वनी कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in