शिवानी पसबोला ने कुंभ पर अधिकारियों से चर्चा की
शिवानी पसबोला ने कुंभ पर अधिकारियों से चर्चा की

शिवानी पसबोला ने कुंभ पर अधिकारियों से चर्चा की

हरिद्वार, 04 दिसम्बर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबोला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा कुम्भ मेला-2021 के सन्दर्भ में दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कुंभ की तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत कुंभ के स्वरूप, कितने श्रद्धालुओं के आने की संभावना, होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरने की क्षमता, कितने फ्लाई ओवर व सड़कें बन गई हैं, पानी-बिजली की क्या व्यवस्था है, स्थायी व अस्थायी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाएं व मानव संसाधन, संक्रमण रोकने के उपाय, बाॅर्डर एंट्री प्वाइंट की व्यवस्था, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन, पुलिस फोर्स की व्यवस्था, मुख्य-मुख्य स्नान पर्वों आदि की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। सचिव ने अधिकारियों से कहा कि अब तक कितनी तैयारी की गई है और कितनी बाकी है इसकी कार्ययोजना उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशाशन ) बीके मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार शैलेन्द्र सिंह नेगी, (नामित प्रतिनिधि जिला मजिस्ट्रेट) डाॅ. एसके झा, मुख्य चिकित्साधिकारी मनीषा जोशी, एडिशनल एसपी डाॅ. रामजी एस. शर्मा, एएमओ डाॅ. संजय जैन, एएमओ (स्वास्थ्य) डाॅ. अर्जुन सेंगर, मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in