शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुकों का प्रवेश रहेगा निषेघ
शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुकों का प्रवेश रहेगा निषेघ

शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुकों का प्रवेश रहेगा निषेघ

नैनीताल, 04 अगस्त (हि.स.)। जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शासकीय कार्यालयों में सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। बंसल ने कार्यालयों में अनावश्यक आगंतुकों के प्रवेश पूर्ण वर्जित करने के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने साथ अनिवार्य रूप से पहचान पत्र रखना रहेगा तथा सुरक्षा कर्मी द्वारा चेकिंग के दौरान पहचान पत्र दिखाना होगा। गर्भवती तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की माता तथा 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला कर्मियों को केवल अपरिहर्य परिस्थितियों में ही कार्यालयों में बुलाया जायेगा। बंसल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशाें के अनुसार कार्यालयों को साफ-सुथरा करने के साथ ही कीटाणुनाशक रसायनों से नियमित दरवाजे, फर्श, सीढ़ियां, रेलिंग, कुर्सी, मेज, गलियारों, शौचालयों, और कैन्टीन व सभागार आदि की सफाई एवं सेनिटाइज करने के निर्देश दिये। इसके अलावा कार्यालयों में दो कुर्सियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखने, कार्यालयों के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था करने और कार्यालयों में पान तम्बाकू, गुटका व बीडी, सिगरेट का सेवन एवं थूकना पूर्णतः प्रतिबंधित लगाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कार्मिकों को मास्क और आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in