वैक्सिनेशन के लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स तैयारः डीएम
वैक्सिनेशन के लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स तैयारः डीएम

वैक्सिनेशन के लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स तैयारः डीएम

हरिद्वार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शनिवार को मेला नियंत्रण भवन में कोविड-19 के संबंध में पत्रकारों से वार्ता की। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में हो रही है। जनपद के पाॅजिटिव रेट में काफी सुधार आया है। हरिद्वार की स्थिति सन्तोषजनक है। वैक्सिनेशन के लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स तैयार है। उन्होंने कहा कि कुंभ को देखते हुए करोना मरीजों के लिए 4000 बेड के अलावा अतिरिक्त 2000 बेड और बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण का एक नया वेरियेंट सामने आया है। इसकी अभी हम माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन के तहत सुरक्षा के लिए मास्क पहनना, सेनेटाइजेशन एवं शारीकि दूरी का अनुपालन आवश्यक है।जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन का डाॅटावेस तैयार कर लिया गया है। वैक्सीनेशन के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होगी, वह तय कर लिया गया है। ब्लाॅक स्तर तक टास्क फोर्स तैयार है। कोल्ड चेन का चिह्नीकरण किया गया है। जनपद में 24 स्टोरेज प्वाइंट हैं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम पहले पूरी तैयारी कर रहे हैं, वैक्सीन जितनी मात्रा में प्राप्त होगी, उसी अनुसार वरीयता तय की जाएगी। पत्रकारों के गंगा स्नान के लिये आने वाले यात्रियों द्वारा शारीरिक दूरी आदि के नियमों का पालन सही ढंग से न किये जाने के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह चुनौती भरा कार्य है। सोमवती अमावस्या पर सामान्य दिनों की अपेक्षा पांच गुना अधिक पुलिस बल तैनात किया गया। कोविड-19 की परिस्थितियों में नये साल का उत्सव मनाने के सम्बन्ध में पूछने पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिये कोविड-19 से उबरे लोगों की प्रतियोगितायें जैसे-वाॅकथान आदि जनवरी में कराई जाएंगी। हाईवे का काम कब तक पूरा हो जाएगा, के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जल्दी ही पूरा होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in