लंबगांव में कार खाई में गिरने से पांच घायल
लंबगांव में कार खाई में गिरने से पांच घायल

लंबगांव में कार खाई में गिरने से पांच घायल

नई टिहरी, 20 अगस्त (हि.स.)। लंबगांव-कंडियालगांव मोटरमार्ग के कंडियाल गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वाहन सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी लंबगांव में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि लंबगांव-कंडियालगांव मोटरमार्ग पर एक मारुति कार कंडियालगांव के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। जिससे कंडियाल गांव निवासी प्रकाश पुत्र पूरन लाल, चंद्रवीर पुत्र रतन सिंह, रमा देवी पत्नी चंद्रवीर, सीता देवी पत्नी राजेश, सतपाल पुत्र बचन लाल घायल हो गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में भर्ती कराया। फार्मासिस्ट जयवीर राणा ने बताया कि सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग लंबगांव से कंडियालगांव जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in