रुड़की में कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट जल्द
रुड़की में कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट जल्द

रुड़की में कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट जल्द

हरिद्वार, 12 दिसम्बर (हि.स.)। रुड़की के मजाहिदपुर सतीवाला गांव में जल्द ही कॉमन प्लास्टिक वेस्ट रिसाईकलिंग प्लांट लगेगा। इसके लिए सरकार द्वारा जगह-जगह भूमि की तलाश की गई, लेकिन असमर्थ रही। इसकेके लिए गांव के समाजसेवी मदन पाल व मनोज कुमार चेयरमैन बंजारेवाला बहुउद्देश्यी सहकारी समिति आगे आये और अपनी पांच बीघा भूमि दान दी है। दोनों ने शनिवार को भगवानपुर तहसील पहुंचकर जमीन सम्बन्धी कागजात डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी को सौंपे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज उत्तराखंड के सचिव हरीश चन्द्र सेमवाल के अथक प्रयासों से यह काम सुचारू हो पाया। यह प्लांट नॉर्थ इंडिया का पहला प्लांट होगा। यहां क्षेत्र की प्लास्टिक को रिसाइकिल कर उसे प्रयोग में लाया जा सकेगा। साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in