रानीपुर विस क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा से जनता परेशान
रानीपुर विस क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा से जनता परेशान

रानीपुर विस क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा से जनता परेशान

हरिद्वार, 05 सितम्बर (हि.स.)। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग खस्ताहाल सड़कों से काफी परेशान हैं। यहां सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा हैं। इस वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, स्थानीय विधायक आदेश चौहान क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़कों के निर्माण की बात कह रहे हैं। रानीपुर विधानसभा सीट शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों राजेन्द्र, कोमल आदि का कहना है कि कई सड़कें गड्ढे होने की वजह से तालाब में बदल गई हैं। वह चाहते हैं कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कराया जाए। इस संबंध में स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण हो रहा है। तकरीबन 40 करोड़ रुपये के सड़कों और पुलों के विकास कार्य चल रहे हैं। बहादराबाद से सिडकुल तक का फोर लेन हाईवे बरसात में टूट जाता था। उसको 6 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है। 70 फीसदी कार्य भी पूरा हो चुका है। क्षेत्र की कई सड़कों पर 5 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है। आदेश चौहान ने कहा कि बहादराबाद से रावली महदूद तक की रोड जिसकी 25 सालों से किसी ने सुध नहीं ली थी उस सड़क को भी उन्होंने बनवाया है। अच्छा काम करने के लिए स्थानीय सभासद और प्रधान की जिम्मेदारी भी होती है। वह भी अगर सहयोग करें तो अच्छा काम हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in