महिला के एक ही दिन दो कोराेना रिपोर्टों में विरोधाभास होने से उठे सवाल
महिला के एक ही दिन दो कोराेना रिपोर्टों में विरोधाभास होने से उठे सवाल

महिला के एक ही दिन दो कोराेना रिपोर्टों में विरोधाभास होने से उठे सवाल

नैनीताल, 08 सितम्बर (हि.स.)। नगर की एक महिला की एक ही दिन दो रिपोर्टों में से एक में पॉजिटिव एवं दूसरी में निगेटिव आने से कोरोना जांच पर सवाल उठने लगा है। दरअसल, नगर के मल्लीताल निवासी 41 वर्षीय महिला का गत पांच सितम्बर को मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आई थी। इस पर चिकित्सालय प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट एसटीएच हल्द्वानी से सोमवार को पॉजिटिव आई है। इस बीच महिला के परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए मैक्स अस्पताल दिल्ली ले गए और 06 सितम्बर को उसका आरटी यानी रियल टाइम पीसीआर जांच के लिये नमूना लिया गया। इसकी रिपोर्ट भी सोमवार को निगेटिव आई है। अब सवाल उठने वाली बात यह कि एसटीएच हल्द्वानी की रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि दिल्ली के मैक्स अस्पताल की रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव आया अधिक कोरोना संक्रमित आने से लोग डर नहीं रहे-डर फैला रहे नैनीताल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के साथ भी यह नजर आ रहा है कि लोग बढ़ते आंकड़ों से डर नहीं रहे, बल्कि डर फैला रहे हैं। लोग पुलिस के भय से मास्क को नाक के नीचे केवल दिखाने भर को लटका रहे हैं और बाजारों में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। लोग सावधानी भी नहीं बरत रहे हैं। यहां तक कि अब बाजारों में भी हाथ मिलाने व गले मिलते दिख रहे हैं। किंतु संक्रमित आ रहे लोगों के बारे में डर जरूर फैला रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in