भाजपा नेत्री मामले पर बोले बंशीधर भगत, मुझे नहीं है मामले की जानकारी
भाजपा नेत्री मामले पर बोले बंशीधर भगत, मुझे नहीं है मामले की जानकारी

भाजपा नेत्री मामले पर बोले बंशीधर भगत, मुझे नहीं है मामले की जानकारी

हल्द्वानी, 05 नवम्बर (हि.स.)। रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखे जाने के मामले में बंशीधर भगत ने कहा कि अभी उनकी जानकारी में कोई मामला नहीं है, क्योंकि मैं कल से हल्द्वानी में हूं। उन्होंने कहा कि अगल किसी मामले पर चर्चा होगी तो आगे देखेंगे। गौरतलब है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा नेत्री इंदु बाला पर आरोप लगाया है कि पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदु बाला ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए अपशब्द कहे हैं, जिसके बाद विधायक उमेश शर्मा काउ ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किसी भी पत्र के मिलने से इनकार किया है, उनके मुताबिक यदि ऐसे किसी मामले पर चर्चा होगी या हो रही होगी तो आगे देखेंगे। उधर उत्तराखंड में विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कल देहरादून में मुख्यमंत्री से मिले थे जिसके बाद बंशीधर भगत ने कहा कि पहाड़ों का दौरा करने के बाद उन्हें पता चला कि विकास प्राधिकरण किस तरह से पहाड़ की जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा था, इससे जनता का विकास नहीं बल्कि विनाश ही हो रहा था। बंशीधर भगत ने कहा कि आम जनता को अपने काम के लिए विकास प्राधिकरण दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़ रहे थे, लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर यह बात सामने रखी है कि विकास प्राधिकरण को समाप्त कर दिया जाए जिसको माननीय मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता पूर्वक लिया है और जल्द ही विकास प्राधिकरण के ऊपर अच्छा फैसला आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in