बार्डर पर श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार हो : साधनानंद
बार्डर पर श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार हो : साधनानंद

बार्डर पर श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार हो : साधनानंद

हरिद्वार, 19 सितम्बर (हि.स.)। झालावार गुजरात आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत साधनानंद महाराज ने शनिवारको जारी बयान में कहा है कि सरकार ने बार्डर तो खोल दिए हैं, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री और श्रद्धालुओं को जांच के नाम पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो यात्रीयों के साथ बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों व मां गंगा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की जानी चाहिए। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को बार्डर पर ईमानदार, कर्मठ व डयूटी के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले अधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियमों के नाम पर परेशान न किया जाए। बार्डर पर कोरोना संक्रमण जांच के नाम पर यात्रीयों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यात्रियों में असुरक्षा की भावना भी जागृत हो रही है। सरकार का दायित्व बनता है कि जो लोग बाहर से आएं उनको सही सुविधाएं प्रदान कर उत्तराखण्ड में प्रवेश करने दिया जाए। श्रीमहंत साधनानंद महाराज ने राज्य सरकार से अपील की है कि बाहर से आने वाले यात्रियों का जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in