फेस रिकग्निशन सिस्टम रखेगा कुंभ की सुरक्षा चाक-चौबंद
फेस रिकग्निशन सिस्टम रखेगा कुंभ की सुरक्षा चाक-चौबंद

फेस रिकग्निशन सिस्टम रखेगा कुंभ की सुरक्षा चाक-चौबंद

हरिद्वार, 09 दिसम्बर (हि.स.)। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए कुंभ मेला पुलिस किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा और अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए कुंभ मेला पुलिस इस बार फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाने जा रही है। इसके लिए मेला पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही सीसीटीवी में सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फेस रिकग्निशन सिस्टम ऐसी तकनीक है जिससे उन चेहरों को आसानी से बेनकाब किया जा सकता है जो कुंभ में खलल डालने की मंशा से आएंगे। इस तकनीक में अब तक उपलब्ध सभी अवांछित तत्वों की तस्वीरें पहले से ही अपलोड कर दी जाती हैं। जैसे ही अपलोड तस्वीर में से कोई व्यक्ति कैमरे में आता है, तुरंत कंट्रोल रूम को उसका मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मैन पावर बहुत कम लगता है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर कई स्तर पर काम चल रहा है। इसमें फेस रिकग्निशन सिस्टम भी है। वैसे तो हमारी प्लानिंग के अनुसार अब तक यह कार्य संपन्न हो जाना था, मगर कोरोना के कारण यह डिले हो गया है। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे महाकुंभ में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in