प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित: डॉ. निशंक
प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित: डॉ. निशंक

प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित: डॉ. निशंक

हरिद्वार, 15 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नए कृषि बिल का विरोध करने पर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने देश के किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सभी विपक्षी पार्टियों से किसानों से माफी मांगने की मांग की है। जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने के लिए संकल्पित हैं। पिछले पांच साल में किसानों की आय में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है और जल्द ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस के संकल्प पत्र में भी नए कृषि बिल का समावेश था, लेकिन मोदी सरकार का विरोध करने के लिए ही किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2013-14 से लेकर 2019-20 तक किसानों की आय में डेढ़ गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जिन तीन बिलों को लेकर विरोध जताया जा रहा है, उस बिल को कांग्रेसियों ने पढ़ा तक नहीं है और बिना पढ़े ही वह विरोध कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। निशंक ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। इसके चलते पिछले छह दशकों में किसानों की हालत दयनीय बनी हुई थी। किसानों को बंधक बनाकर ही कांग्रेस सत्ता चला रही थी। पत्रकार वार्ता में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, झबरेड़ा विधायक देशराज कंर्णवाल, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़, राज्यमंत्री विनोद आर्य, संजय सहगल, शोभाराम प्रजापति, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in