पार्किंग संचालक से 1.50 लाख की नकदी चुराने के आरोप में एमसीए उत्तीर्ण युवक गिरफ्तार
पार्किंग संचालक से 1.50 लाख की नकदी चुराने के आरोप में एमसीए उत्तीर्ण युवक गिरफ्तार

पार्किंग संचालक से 1.50 लाख की नकदी चुराने के आरोप में एमसीए उत्तीर्ण युवक गिरफ्तार

-पुलिस का दावा-नशे के लिए करता था चोरी नैनीताल, 09 नवम्बर (हि.स.)। नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने आखिर पांच दिन बाद नगर के एक होटल से पार्किंग संचालक के साथ हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपित के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की धनराशि एवं कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है, जिस आधार पर पुलिस का मानना है कि वह चोरी की अन्य वारदात में भी शामिल हो सकता है। खास बात यह भी है कि आरोपित एमसीए उत्तीर्ण यानी उच्च शिक्षा प्राप्त है। पुलिस का दावा है कि वह नशे की लत के कारण चोरी करता है। उल्लेखनीय है कि गत चार नवम्बर को जिला मुख्यालय के डीएसए मैदान स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित नगर की प्रमुख कार पार्किंग के संचालक आशु मुन्ग्याल जब नगर के मल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरे थे, तभी सुबह उठने पर उन्हें पता चला कि उनका कई दिनों की पार्किंग शुल्क के रूप में ली गई करीब ढाई लाख रुपए की नकदी से भरा बैग गायब था। उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इधर सोमवार सुबह होटल के सीसीटीवी में दिखे युवक के हुलिये वाला एक युवक नगर के सात नंबर क्षेत्र में देखे जाने की मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने विकास पांडे निवासी सात नंबर को पकड़ा तो उसके कब्जे से 1.52 लाख रुपए, दो महंगे मोबाइल व चांदी की दो पाजेब आदि सामग्री मिली। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया व जेल भेज दिया। युवक की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई हरीश सिंह, आरक्षी ललित कांडपाल, शाहिद अली व दिनेश कोहली शामिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in