नैनीताल में सप्ताहांत पर सैलानियों की चहल-पहल
नैनीताल में सप्ताहांत पर सैलानियों की चहल-पहल

नैनीताल में सप्ताहांत पर सैलानियों की चहल-पहल

नैनीताल, 13 सितम्बर (हि.स.)। पर्वतीय पर्यटन नगरी-सरोवरनगरी में कोरोना के लगातार मामले बढ़ने के बावजूद पर्यटन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। तमाम पाबंदियों के बावजूद यहां खासकर सप्ताहांत पर पड़ोसी प्रदेशों से भी सैलानी पहुंचने लगे हैं। नगर में हालांकि अभी अधिकांश होटल खुले नहीं हैं, फिर भी भी सैलानी अच्छी संख्या में माल रोड एवं नैनी झील के किनारे टहलने के साथ ही इस माह नैनी झील में शुरू हो चुके नौकायन का आनंद उठा रहे हैं। नैनी झील में चप्पू के साथ ही बोट हाउस क्लब द्वारा संचालित रंग-बिरंगी पाल नौकाएं भी बड़ी संख्या में तैरती दिख रही हैं। वहीं डीएसए कार पार्किंग भी वाहनों से भरने लगी है। दोपहिया वाहनों में भी अत्यधिक संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पुलिस की सख्ती भी अब उस तरह नजर नहीं आ रही है। कई सैलानी बिना मास्क के भी और बिना शारीरिक दूरी बनाए घूमते नजर आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in