नेता प्रतिपक्ष ने भी किया एनईईटी व जेईई परीक्षाओं का विरोध
नेता प्रतिपक्ष ने भी किया एनईईटी व जेईई परीक्षाओं का विरोध

नेता प्रतिपक्ष ने भी किया एनईईटी व जेईई परीक्षाओं का विरोध

हल्द्वानी, 28 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संकट में देशभर के छात्रों के भारी विरोध के बावजूद मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिए होने वाली एनईईटी व जेईई की परीक्षाएं कराने का नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने भी विरोध किया है। शुक्रवार को हृदयेश ने कहा कि कोरोना काल में जब देश व प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और उत्तराखंड में भूस्खलन से कई मार्ग अवरूद्ध हैं। ऐसी स्थित में नीट तथा जेईई की परीक्षाओं का आयोजन कराना उचित नहीं है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश व प्रदेश के छात्रहितों को ध्यान में रखकर उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार आवाज उठा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये छात्रों की सुरक्षा के लिये नीट व जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने के लिए अतिशीघ्र निर्णय लिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in