नई टिहरी में कोरोनो से कर्मचारी की मौत
नई टिहरी में कोरोनो से कर्मचारी की मौत

नई टिहरी में कोरोनो से कर्मचारी की मौत

नई टिहरी, 24 नवम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के सी ब्लाक में कोरोना से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। कर्मचारी वर्तमान में धनोल्टी में कार्यरत था और सी ब्लाक में रह रहा था। सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि कर्मचारी को उसके सी ब्लाक आवास पर आइसोलेट किया गया था। कर्मचारी की पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव है। ट्रुनेट के जरिय हुई जांच में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मंगलवार सुबह कर्मचारी की तबियत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रीटमेंट शुरू किया। मगर उसकी मौत हो गई है। एसडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि कोरोना से कर्मचारी की मौत हुई है। कर्मचारी का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के अनुसार किया जायेगा। उधर, इस कर्मचारी को जिस आवास में आइसोलेट किया गया था, वहां एक ही टायलेट और बाथरूम है। गाइड लाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए सेपेरेट टायलेट व बाथरूम होना चाहिए। सीएमओ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरीज के कहने पर ही उसे होम आइसालेट किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in