दूधिया रोशनी से जगमगाएगा ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष
दूधिया रोशनी से जगमगाएगा ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष

दूधिया रोशनी से जगमगाएगा ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश, 13 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को कहा है कि योग नगरी का चप्पा-चप्पा दूधिया रोशनी जगमगाएगा। ऋषिकेश के हर गली-कूचे में बिजली की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा है कि आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच डिवाइडर पर (दो किलोमीटर) 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। ऋषिलोक कॉलोनी एवं गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यकरण एवं पुनरुद्धार कराया जाएगा। इस पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। एमडीडीए के माध्यम से जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in