डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने बनाईं राखियां
डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने बनाईं राखियां

डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने बनाईं राखियां

हरिद्वार, 02 अगस्त (हि.स.)। डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने ऑनलाइन ‘राखी मेकिंग एक्टिविटी’ के तहत तरह-तरह की राखियां बनाकर रक्षाबंधन का महत्व बताया। कक्षा दो के छात्रों ने हिंदी कविता पाठ गतिविधि में हिस्सा लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। बच्चों ने अपनी राखियां और वीडियो व्हाट्स ऐप ग्रुप में साझा कीं। कक्षा प्रेप के बच्चियों ने भाई के प्रेम को गाने के माध्यम से व्यक्त किया। एक बच्चे ने कविता में मां की ममता को उकेरा।कुछ बच्चों ने पर्यावरणीय संकट पर कविता पढ़ी। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in