ट्यूबवेल ऑटोमेशन के कार्य का शिलान्यास
ट्यूबवेल ऑटोमेशन के कार्य का शिलान्यास

ट्यूबवेल ऑटोमेशन के कार्य का शिलान्यास

देहरादून, 24 अक्टूबर (हि. स.)। मेयर सुनील उनियाल गामा ने शनिवार को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पथरी बाग स्थित पानी की टंकी के समीप ट्यूबवेल ऑटोमेशन कार्य का शिलान्यास किया। नगर में लगभग 206 ट्यूबवेल ऑटोमेटिक होंगे। इस मौके पर गामा ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। वाटर सप्लाई को अत्याधुनिक करने के क्रम के पहले चरण में ट्यूबवेल पंपिंग सेट और वाटर सोर्सेज पर डेप्ट सेंसर, फ्लो मीटर व एनर्जी मीटर लगाए जाने हैं। इस परियोजना से पूरे नगर में क्लीन ऐंड हेल्दी वॉटर की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। बिजली के भारी खर्चों में कटौती होगी। इस मौके पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, क्षेत्रीय पार्षद महिपाल धीमान, आलोक कुमार, राजवीर पयाल, मनमोहन चमोली एवं जल संस्थान, स्मार्ट सिटी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in