जिओ केबिल डालने के नाम पर सड़कों की खुदाई में बड़ा घोटालाः विकास तिवारी
जिओ केबिल डालने के नाम पर सड़कों की खुदाई में बड़ा घोटालाः विकास तिवारी

जिओ केबिल डालने के नाम पर सड़कों की खुदाई में बड़ा घोटालाः विकास तिवारी

सड़कों की खुदाई की जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में जिओ कंपनी की ओर से अंडरग्राउंड केबिल डालने के लिए अनुमति से ज्यादा सड़क खोदने का आरोप लगाया है। सोमवार को इस मामले की जांच कराने की मांग करते हुये भाजपा ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान को उनके तहसील स्थित कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में जिओ कंपनी ने नगर निगम से मात्र 14 सौ मीटर की खुदाई की अनुमति लेकर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कें शहर में खोद दी गई हैं। जिसकी एवज में मात्र 31 लाख रुपये नगर निगम में जमा कराए गए हैं। तिवारी ने बताया कि जिओ कंपनी और नगर निगम की मिलीभगत से मात्र 14 सौ मीटर की अनुमति लेकर पूरे शहर में खुदाई कर दी गई है। यह किसकी शह और मिलीभगत से किया गया है, इसकी जांच की जानी चाहिए। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच होगी तो लगभग दस करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में जमा होंगे। उन्होंने मांग की कि इस घोटाले में शामिल अधिकारियों की समिति बनाकर निष्पक्षता से जांच की जाए और उन अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये। भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि जांच समिति को भाजपा और भाजपा के पार्षद पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन खुलेआम की जा रही इस लूट को भाजपा के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पार्षद नितिन माणा ने कहा कि इस घोटाले को बहुत जल्दी इस मामले के खुलासे को भाजपा पार्षद आपातकालीन बोर्ड बैठक बुलाएंगे और इस सारे मामले की चर्चा नगर निगम बोर्ड बैठक में भी की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in