जांच टीम नैनी झील के नालों के जीर्णोद्धार कार्य से 30 फीसद संतुष्ट
जांच टीम नैनी झील के नालों के जीर्णोद्धार कार्य से 30 फीसद संतुष्ट

जांच टीम नैनी झील के नालों के जीर्णोद्धार कार्य से 30 फीसद संतुष्ट

नैनीताल, 06 नवम्बर (हि.स.)। नैनीताल की नैनी झील को जल के रूप में जीवन प्रदान करने वाले ब्रिटिशकालीन नालों के रखरखाव एवं संरक्षण के सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे काम से जांच समिति 30 फीसद ही संतुष्ट है। जांच समिति ने संबंधित ठेकेदार को केवल 30 फीसद धनराशि के भुगतान करने की संस्तुति की है। झील संरक्षण एवं संवर्धन कार्य योजना के अंतर्गत सिंचाई विभाग द्वारा 497.46 लाख रुपये की लागत से नाला संख्या एक से 21 तक तथा 205.57 लाख रुपये की लागत से नाला संख्या 23 से 60 तक जीर्णोद्धार के कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों की जांच के लिए डीएम सविन बंसल द्वारा एसडीएम विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति की संस्तुति के पश्चात ही ठेकेदार को कार्यों का भुगतान किया जाना था। समिति में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव एवं आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता भी शामिल हैं। शुक्रवार को समिति ने कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता मापने के लिए जगह-जगह निर्माण कार्य को तोड़ कर गुणवत्ता मानकों की जांच की गयी। इस दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है। सिंचाई विभाग द्वारा उन कमियों को दूर कराने के बाद समिति द्वारा पुनः निरीक्षण के पश्चात 30 प्रतिशत कार्य को संतोषजनक पाते हुए ठेकेदार को 30 प्रतिशत कार्य के भुगतान की संस्तुति की गयी। साथ ही शेष कार्य को समयबद्धता से गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in