जनउपयोगी कार्यों के लिए बीएचईएल सदेव प्रतिबद्ध : अनिल कपूर
जनउपयोगी कार्यों के लिए बीएचईएल सदेव प्रतिबद्ध : अनिल कपूर

जनउपयोगी कार्यों के लिए बीएचईएल सदेव प्रतिबद्ध : अनिल कपूर

हरिद्वार, 26 दिसम्बर (हि.स.)। बीएचईएल द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत हरिद्वार स्थित साधू बेला आश्रम के निकट दो बॉयो-डाइजेस्टर टॉयलेट क्लस्टर का निर्माण किया गया है । भेल तथा फिक्की के सहयोग से निर्मित इन टॉयलेट क्लस्टर का लोकार्पण बीएचईएल के निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कपूर ने कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में किया। इन क्लस्टर के अंतर्गत 8 महिला तथा 6 पुरूष शौचालय, 7 यूरिनल एवं एक शौचालय दिव्यांगजनों के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि बीएचईएल समाज कल्याण एवं जन उपयोगी कार्यों हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि हरिद्वार में स्वच्छता एवं वातावरण की शुद्धता यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। कपूर ने बताया कि ये बॉयो डायजेस्टर टॉयलेट्स पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बहुउपयोगी सिद्ध होंगे । अपने सम्बोधन में संजय गुलाटी ने बॉयो डायजेस्टर टॉयलेट्स के निर्माण तथा क्रियाविधि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आम जन मानस बीएचईएल द्वारा चलाई जा सामाजिक योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर. आर. शर्मा ने भेल हरिद्वार द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं का भी ब्योरा दिया। उल्लेखनीय है कि बॉयो डायजेस्टर टॉयलेट विशुद्ध वैज्ञानिक तथा पूर्ण रुप से जीवाणु आधारित प्रणाली है। इससे न केवल जल, वायु और मिट्टी प्रदूषित होने से बचते हैं बल्कि इस से प्राप्त छनित जल आदि का प्रयोग खाद के रुप में भी किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in