ग्रामीण ने पोखरी-वल्ली-हरिशंकर मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की
ग्रामीण ने पोखरी-वल्ली-हरिशंकर मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की

ग्रामीण ने पोखरी-वल्ली-हरिशंकर मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की

गोपेश्वर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के हरिशंकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पोखरी-वल्ली-हरिशंकर सड़क के डामरीकरण कराने की मांग की है। 4.5 किमी सड़क का निर्माण के बाद पूरी सड़क का डामरीकरण नहीं हो सका है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की ओर से जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवाजाही की जा रही है। ग्राम प्रधान हरिशंकर देवेंद्र लाल, कुंवर सिंह चौधरी और संतोष चौधरी का कहना है कि पोखरी-वल्ली-हरिशंकर सड़क क्षेत्र के वल्ली, खन्नी, सनखुरी, तमुंडी, सिमलासू, मज्याणी, रौता, पोगठा सहित 13 ग्राम सभाओं को सड़क सुविधा से जोड़ती है। जिस पर लोनिवि की ओर से नौ किलोमीटर सड़क का डामरीकरण किया गया है। जबकि वनखुरी से गनियाला हरिशंकर के मध्य 4.5 किमी सड़क का डामरीकरण नहीं हो सका है। जिससे यहां की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। ऐसे में सड़क पर वाहनों का संचालन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है।डामरीकरण को लेकर लोनिवि के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in