केआरएल कम्पनी व मेयर की मिलीभगत से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल: भाटी
केआरएल कम्पनी व मेयर की मिलीभगत से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल: भाटी

केआरएल कम्पनी व मेयर की मिलीभगत से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल: भाटी

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन देकर की जांच की मांग हरिद्वार, 27 अगस्त (हि.स.)। केआरएल कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा सोमवार से कूड़ा नहीं उठाने के ऐलान से शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच जायेगी। मेयर व केआरएल कम्पनी की मिलीभगत ने शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया है। यह बात भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में व्यक्त किये। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में भाटी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने व उसे डपिंग जोन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केआरएल कम्पनी की है। केआरएल को नगर निगम इसके लिये भुगतान किया जाता है। अफसोसजनक है कि केआरएल कम्पनी ने शहर से कूड़ा उठाने में लापरवाही बरती जा रही है। कम्पनी की लचर कार्यशैली से अनेक मोहल्लों में अक्सर कूड़े के ढेर लग जाते हैं। कूड़ा उठवाने के लिए दवाब बनाने पर कूड़ा उठवाया जाता है। नगर निगम के समस्त भाजपा पार्षद केआरएल कम्पनी की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। भाटी ने कहा कि केआरएल कम्पनी ने विगत चार माह से अपने सफाईकर्मियों के वेतन का भी भुगतान नहीं किया है। जिस कारण केआरएल के कर्मचारियों ने आने वाले सोमवार से कूड़ा न उठाने का ऐलान कर दिया है। इस समूचे घटनाक्रम में मेयर व केआरएल कम्पनी प्रबंधन की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। उन्हाेंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मांग की कि मेयर व केआरएल कम्पनी की मिलीभगत की जिलाधिकारी अथवा किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जाये और केआरएल कम्पनी के सफाई कर्मियों को नियमानुसार प्रत्येक माह वेतन दिलाने की व्यवस्था की जाये। भाटी ने कहा कि जल्दी ही भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, उपनेता राजेश शर्मा व सभी पार्षदों के साथ बैठक कर इस संदर्भ में आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in