कुमाऊं विश्वविद्यालय हुआ 47 वर्ष का, मिठाई बांटकर मनाई खुशी
कुमाऊं विश्वविद्यालय हुआ 47 वर्ष का, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

कुमाऊं विश्वविद्यालय हुआ 47 वर्ष का, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

नैनीताल, 01 दिसम्बर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल मंगलवार को 47 वर्ष का हो गया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में 48वें स्थापना दिवस पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी एवं कार्यवाहक कुलसचिव दुर्गेश डिमरी द्वारा स्वर्गीय देव सिंह बिष्ट एवं स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट को श्रद्धापुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को कोविड-19 के कारण सादगी एवं पूर्ण सजगता के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान आवश्यक कार्य से बाहर गये कुलपति प्रो. एनके जोशी ने अपने संदेश में सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का 47 वर्षों का इतिहास शैक्षणिक और सहशैक्षणिक दोनों ही दृष्टियों से अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा है। आगे भी सभी के कौशल और परस्पर समन्वय से विश्वविद्यालय का स्वरूप और अधिक समुन्नत होगा और राज्य के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य गढ़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। इस अवसर पर निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो. संजय पंत, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. राजीव उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैड़ा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. रितेश साह, डॉ. महेश आर्य, पद्म सिंह बिष्ट, प्रकाश पांडेय, गजेंद्र कुमार, अमित एवं पंकज आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in