कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किया दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किया दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित किया दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम

नैनीताल, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सोमवार को 27 नवम्बर को हुई कार्य परिषद की 144वीं बैठक की कड़ी में सम सेमेस्टर की एमकॉम, एमएससी बॉटनी, एमएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैथमैटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स व जूलॉजी और एमए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, इकॉनॉमिक्स, इंग्लिश, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, मैथमैटिक्स, पॉलीटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत व सोसियोलॉजी के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी अंकतालिकाओं के प्रिंट आउट ले सकते हैं, जिन परीक्षार्थियों के आवेदन फार्म या शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है। प्रवेश के लिए 12 तक पंजीकरण: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीए की परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित करने के उपरांत स्नातकोत्तर व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तिथि 12 दिसम्बर नियत की थी। डीआईसी निदेशक ने प्रवेशार्थियों को याद दिलाया है कि निर्धारित तिथि से पूर्व पंजीकरण व आवेदन पत्र को अपडेट कर सकते हैं। इसके उपरांत नए पंजीकरण या संशोधन नहीं हो पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in