कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध छात्र ने जीता 100 आस्ट्रेलियन डॉलर का पुरस्कार
कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध छात्र ने जीता 100 आस्ट्रेलियन डॉलर का पुरस्कार

कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध छात्र ने जीता 100 आस्ट्रेलियन डॉलर का पुरस्कार

नैनीताल, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के नैनो टेक्नोलॉजी केंद्र के शोध छात्र मनोज कड़ाकोटी ने आस्ट्रेलिया में आयोजित ऑनलाइन द्वितीय आस्ट्रेलियन सर्कुलर इकोलॉजी कॉन्फ्रेंस में अपना शोध पोस्टर प्रस्तुत कर 100 आस्ट्रेलियन डॉलर का तृतीय पुरस्कार जीता है। मनोज का शोध पोस्टर ‘जेनरेशन ऑफ सर्कुलर इकोलॉजी थ्रू कंजरवेशन ऑफ सॉलिड वेस्ट इन्टू कार्बन नैनो मैटीरियल एंड दियर एप्लीकेशन इन सुपर कैपेसिटर’ विषय पर आधारित था। मनोज ने प्रो. नंद गोपाल साहू के निर्देशन में शोध पूरा कर शोध प्रबंध जमा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुरेश चंद्र सती, विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो. ललित तिवारी, डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. हरीश बिष्ट, डा. रितेश साह व केके पांडे आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in