कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा परिणाम घोषित
कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा परिणाम घोषित

कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल, 03 दिसम्बर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गत 01 नवम्बर को हुई पीएचडी की लिखित प्रवेश परीक्षा-2020 के परिणाम आज घोषित कर दिए। विश्वविद्यालय के डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों की विषयवार विस्तृत सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है। योग्य अभ्यर्थियों के साक्षात्कार, प्रस्तुतीकरण 21, 22 व 23 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। इसकी विस्तृत सूचना पृथक से सभी योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र के माध्यम से भेजी जाएगी। साक्षात्कार, प्रस्तुतीकरण के उपरांत विश्वविद्यालय के द्वारा अर्ह अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। आरडीईटी एक्जैम्प्टेड श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार में प्रतिभाग करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा में योग्य घोषित अभ्यर्थियों को पांच से 18 दिसंबर के बीच 300 रुपये साक्षात्कार शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्मय से ऑनलाइन जमा करना होगा, तभी वे अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हें। बीए-एमए के परीक्षा परिणाम भी घोषित नैनीताल की कुमाऊं विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीए के छठे एवं एमए गृह विज्ञान के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in