आम आदमी पार्टी को दृष्टि दोष: बंशीधर भगत
आम आदमी पार्टी को दृष्टि दोष: बंशीधर भगत

आम आदमी पार्टी को दृष्टि दोष: बंशीधर भगत

देहरादून, 22 दिसम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में विकास न दिखाई देना उसका दृष्टिदोष है। यह मानना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का। भगत ने आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के यह कहने पर कि उत्तराखंड में विकास नहीं हो रहा है को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का दृष्टि दोष है। भगत ने कहा कि दिल्ली में धरातल गंवा चुकी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित कर यहां अपनी जमीन तैयार करने की जो कोशिश कर रही है उसमें वह सफल नहीं होगी । मंगलवार को भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। कोरोनाकाल में दिल्ली में जो हालात पैदा हुए हैं उससे साफ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह विफल रही। देश में जिन राज्यों में करोना की स्थिति सबसे भयंकर और नियंत्रण से बाहर हुई है, उनमें दिल्ली शामिल है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है। 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली पार्टी अभी कार्यकर्ताओं के लिए तरस रही है, इसीलिए उसके नेता अन्य दलों में ताक-झांक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in